About us

     नमस्कार !

स्वागत है आपका हमारी एकादशी  में जहाँ आपको मिलेगा धर्म ,अध्यात्म का  जबरदस्त तड़का और साथ ही जन साधारण एवं जन कल्याणकारी बातों और तथ्यों को हिंदी भाषा के माध्यम से जानने का मौका। हम पूरा प्रयास करेंगे की हम आपको सहजता से जानकारी उपलब्ध करा सकें। 

मेरे बारे में 

मेरा नाम आर्यन है और मैं  उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले ( भारत ) का रहने वाला हूँ। मेरी  शिक्षा  एल एल बी है और मैं अलीगढ जिले के न्यायालय में प्रैक्टिस करता हूँ। 

मुझे ब्लॉग्गिंग का शौक २०१२ से है और मैंने इस शौक को पूरा करने के लिए बहुत बार प्रयास कर चूका था। सबसे पहले मैंने २०१४ में एक ब्लॉग बनाया था जो मेरी ही गलतियों के कारण बंद हो गया।  उसके बाद मैंने २०१९ में एक बार और प्रयास किया और इस बार मैंने वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू किया परन्तु उसे बनाने में ही आधे से ज्यादा का समय निकल गया और मेरा डोमेन और होस्टिंग प्लान ख़त्म  हो गया , मेरे पास अब इतने पैसे नहीं थे की मैं फिर से इसे शुरू कर सकूँ इसलिए मैं यहां भी विफल हो गया। इसके बाद २०२० के लोक डाउन में सस्ती सी होस्टिंग ले कर मैंने फिर एक ब्लॉग बनाया लेकिन जिस होस्टिंग कंपनी से मैंने होस्टिंग ली थी वह ही बंद हो गयी और मेरा ब्लॉग फिर से खत्म हो गया। 

इस बार २०२२  में मैंने गूगल की फ्री होस्टिंग यानी ब्लॉगर को चुना और डोमेन ख़रीदा एकादशी  इसके बाद मैं निरंतर इस पर काम कर रहा हूँ। मैं जनता हूँ की ब्लॉगर पर सिमित एक्सेस मिलता है और उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलता जितना की पैड होस्टिंग से मिलता है लेकिन अभी मेरे पास गुंजाईश नहीं है इसलिए मैं फ्री होस्टिंग ही उपयोग कर रहा हूँ। 


Ekadashi.co.in का उद्देश्य 

इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ इतना ही है की मेरा  ब्लॉग्गिंग शौक पूरा हो जाये और मेरे माध्यम से जन साधारण को सहजता से जन कल्याणकारी जानकारी पहुँच जाये। 

आने वाले कुछ समय में इस ब्लॉग को आगे चल कर बेरोजगार लोगो को रोजगार देने का माध्यम बनाया जायेगा। सबसे पहले हम महिला वर्ग को शामिल करेंगे जो घर बैठे बैठे इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ कमा सकें। 

Ekadashi.in को ही क्यों चुने ?

इस वेबसाइट / ब्लॉग को चुनने के बहुत से फायदे हैं जैसे की - आपको एक ही जगह पर धार्मिक , आध्यात्मिक और ऐसी ऐसी गूढ़ जानकारियां मिलेंगी जो आपको Ekadashi को चुनने के लिए विवश कर देंगी।  इसके साथ ही इस ब्लॉग पर आपको मिलेगा भारत के देसीपन का एहसास जो आपको आपसे मिलवाएगा। ये ब्लॉग आपको अलौकिक अनुभूति देगा और इसकी पोस्ट आपकी अंतरात्मा को सुकून देगी। तो बताइये कैसे नहीं आप इस ब्लॉग को चुनना पसंद करेंगे। 

जुड़े रहिये हमारे साथ और आनंद लीजिये यदि आपको कुछ कहना है या कोई सवाल है तो आप बेफिक्र हो कर हमे हुकुम कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे Contact Us वाले विकल्प को चुनना होगा जो ब्लॉग के निचे दिया  हुआ है। 

बहुत बहुत धन्यवाद !

 
both, mystorymag

व्यंजन

मिठाई , नमकीन,
© all rights reserved
Made with by Aryan